ज्योतिष शास्त्र में खरीदारी के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत उत्तम माना जाता है. ऐसे में अक्टूबर माह में 08, 18, 22, 23, 27, 30 तारीख को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. क्षेत्र के पंचांग अनुसार इन तिथियों पर मुहूर्त देखकर खरीदारी कर सकते हैं.
इन योग में खरीदी और निवेश की शुरुआत करना शुभ रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है, जो सोमवार से शुरू हो चुका है. इसमें 30 अक्टूबर तक खरीदारी के कई मुहूर्त हैं. खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ माना जाने वाला रवि पुष्य योग 8 अक्टूबर को है. इस योग में सोना, वाहन, मकान की खरीदारी करना शुभ होता है. वहीं अमृत सिद्धि योग 18 और 27 अक्टूबर को बन रहा है.
वाहन और संपत्ति खरीदने का शुभ मुहूर्त
वाहन खरीदने के लिए 08, 15, 23 और 25 अक्टूबर शुभ दिन बताया जा रहा है. वहीं प्रॉपर्टी या घर आदि की खरीदारी के लिए 09, 10, 19 और 20 अक्टूबर का दिन अनुकूल रहेगा. क्षेत्र के पंचांग अनुसार इन तिथियों पर मुहूर्त देखकर खरीदारी कर सकते हैं.
कई शुभ कार्य की मनाही
पंडित सोमेश परसाई के अनुसार, अक्टूबर में पितृ पक्ष के कारण कई प्रकार के शुभ कार्यों और सामान खरीदने की मनाही होती है. लेकिन, यदि कुछ आवश्यक कार्य हो तो उन्हें शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जा सकता है. पितृ पक्ष के दौरान इन मुहूर्त में खरीदारी से हमारे पितर खुश होते हैं और उनका आशीर्वाद भी मिलता है.
अमृत सिद्धि योग
मान्यता है कि अमृत सिद्धि योग में देवी-देवताओं की पूजा करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं. ऐसे में यह शुभ योग 18 और 27 अक्टूबर को बनेगा.
नामकरण मुहूर्त
अक्टूबर में नामकरण करने के लिए 04, 05, 08, 12, 15, 16, 22, 25 और 26 तारीख अनुकूल समय रहेगा. अगस्त माह में जन्मे बच्चे के अन्न प्राशन के लिए 16, 23 और 26 अक्टूबर की तारीख शुभ रहेगी. साथ ही 15 और 28 अक्टूबर को कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ दिन रहेगा. क्षेत्र के पंचांग अनुसार इन तिथियों पर मुहूर्त देखकर खरीदारी कर सकते हैं. वहीं विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और उपनयन के लिए अभी शुभ मुहूर्त नहीं है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. Adhyatmiksaar.com किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)